खास खबर
									
										लोढा पहुंचे सारणेश्वर, झुकाया भोलेनाथ के आगे सर
									
									
										
										सिरोही । 
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जहा पूरा जिला भोलेनाथ की भक्ति में लीन हुआ वही कहीं गांव के लोग और सिरोही के आसपास के लोगों की भीड और जनप्रतिनिधियों ने भी शिवालयों में जाकर भोलेनाथ के आगे अपने सिर झुकाकर आमजन के लिए सुखद भविष्य की कामना की उसकी के चलते सिरोही विधायक संयम लोढा ने भी  सारणेश्वर महादेव मंदिर में जाकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किये साथ ही देश भर में सुख शांति, भाईचारा ओर...